(Britain PM Lizz Truss pressure self conservative party) : डेढ़ महीने में ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस पर इस्तीफे देने का बढ़ा दबाव, भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिर पीएम पद की रेस में आगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

(Britain PM Lizz Truss pressure self conservative party) : डेढ़ महीने में ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस पर इस्तीफे देने का बढ़ा दबाव, भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिर पीएम पद की रेस में आगे

पिछले महीने 5 सितंबर को ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हुए थे। इन चुनाव में लिज ट्रस और भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बीच आखिरी समय तक कांटे की टक्कर बनी रही। ‌लेकिन फाइनल मुकाबले में लिज ट्रस ने बाजी मार ली थी। ‌ लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन गईं। ‌ जब वे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रही थी तब ब्रिटेन के लोग उन्हें राजनीति में लंबी पारी खेलने और अपना पीएम का कार्यकाल पूरा करने की उम्मीद लगाए हुए थे। लेकिन डेढ़ महीने में ही ब्रिटेन में प्रधानमंत्री लिज ट्रस की लोकप्रियता में तेजी के साथ कमी आई है। ‌ अब उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ‌ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भले ही अपने विवादित मिनी बजट को लेकर देश से माफी मांग ली हो लेकिन उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के ही ज्यादातर सदस्य अब यह चाहते हैं कि लिज ट्रस इस्तीफा दे दें। कंजर्वेटिव पार्टी के 530 सदस्यों के YouGov सर्वेक्षण में पाया गया है कि 55% सदस्य का मानना है कि लिज ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं अब पीएम पद के लिए बोरिस जॉनसन के अलावा भारतवंशी ऋषि सुनक, जेरेमी हंट और पेनी मोर्डेंट भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री लिज ट्रस का अपनी ही कंजरवेटिव पार्टी में विरोध हो रहा है। ऐसे में ट्रस के प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। यूके में सट्टेबाजों ने सत्ता के उलटफेर की स्थिति में सुनक के नाम को सबसे आगे दिखाया है।

Related posts

Delhi Budget दिल्ली की भाजपा सरकार ने अब तक सबसे बड़ा बजट पेश किया, सीएम ने राजधानी वासियों के लिए खोला सौगातों का पिटारा

admin

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का एलान, अगले महीने 19 फरवरी को खेलेंगी अपना आखिरी मैच

admin

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Meet PM Modi Delhi ,: मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा-आज विश्व राजनीति जगत के “बॉस” से भेंट की, समान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment