शीतकालीन सत्र : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट और महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण संशोधन विधेयक भी पेश किए गए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

शीतकालीन सत्र : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट और महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण संशोधन विधेयक भी पेश किए गए


लोकसभा या विधानसभा में होने वाले सत्र को लेकर सत्तारूढ़ सरकारें कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करती रहीं हैं। इसके साथ विपक्ष सरकार को घेरने के लिए भी शोर-शराबा हंगामा करता हुआ दिखाई देता है। ‌मंगलवार 29 नवंबर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सात दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। ‌ इस सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कई दिनों से इंतजार था। सीएम धामी दिल्ली नगर निगम में होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं करने के बाद राजधानी देहरादून लौटे। ‌ विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए जहां धामी सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन से पारित कराने के लिए उत्साहित थी वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाए हुए था। ‌ मंगलवार सुबह जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस विधायकों ने शोर-शराबा और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके अलावा सड़कों पर विक्रम, निजी बस और अन्य वाहन मालिकों और चालकों ने भी सड़क पर विरोध दर्ज कराया। ‌‌उत्तराखंड राज्य में स्थापित ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के विरोध में तमाम परिवहन यूनियनों ने आज राज्यव्यापी चक्का जाम का एलान किया था।

वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने और दस साल पुराने डीजल चलित ऑटो-विक्रम को बाहर करने के विरोध में राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में विक्रम, ऑटो और सिटी बसों ने चक्का जाम किया । इसके साथ ही ये सभी वाहन स्वामी विधानसभा भी पहुंचे। दोपहर तक सदन के बाहर और अंदर हंगामा, प्रदर्शन और विरोध चलता रहा। ‌
लंच के बाद धामी सरकार ने सदन में कई 11 महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए। जिसमें प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा(महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 और और प्रदेश में धर्मांतरण कानून को लेकर संशोधन समेत 11 विधेयक सदन में पेश किए गए। विधेयक बुधवार को पास होंगे। वहीं, शाम करीब 4 बजे 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट भी सीएम धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया। शाम को सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड की मातृशक्ति के हितों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। राज्याधीन सरकारी सेवाओं में उनके 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को संरक्षित करने के लिए हमने राज्य की महिलाओं के लिए आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए विधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया है। इससे पहले विधानसभा में कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर दिखी। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह बिष्ट विधानसभा में धरने पर बैठ गए। प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सवाल पूछे। झबरेडा विधायक नरेंद्र जाति ने इकबालपुर नहर परियोजना का मामला उठाया। वहीं, विक्रम सिंह नेगी ने टिहरी झील में फैली गंदगी को हटाने पर सवाल किया। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने नैनीताल जिले में टूटी सड़कों और क्षतिग्रस्त पुलों का मामला उठाया। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने गढ़वाली-कुमाऊंनी जौनसारी बोली को लेकर सरकार से सवाल पूछा। प्रश्नकाल के बाद पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त गई। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक जारी रहेगा।

Related posts

Uttrakhand Nikay Chunav : उत्तराखंड में इस बार गणतंत्र दिवस पर “लोकतंत्र उत्सव” भी गूंजेगा

admin

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने गांव में काफल पार्टी का किया आयोजन

admin

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के पदों की संख्या में की बढ़ोतरी, करें आवेदन

admin

Leave a Comment