उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बिछी सफेद चादर, सैलानियों ने खूब उठाया आनंद, देखें तस्वीरें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड पर्यटन

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बिछी सफेद चादर, सैलानियों ने खूब उठाया आनंद, देखें तस्वीरें

गुरुवार सुबह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरे प्रदेशों से पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। उत्तराखंड के साथ दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भी मौसम में बदलाव देखा गया। उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बर्फबारी और बारिश ने राजनीतिक दलों के नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगी। चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई।

ऊंचाई वाले इलाकों में कई गांव बर्फ से ढंक गए। उत्तराखंड में बारिश के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी में खूब बर्फबारी हुई। यहां बर्फबारी देखने के लिए पहुंचे सैलानियों ने आनंद उठाया। देहरादून मसूरी सुवाखोली मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बाधित है। उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी में बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री तो चमोली में बद्रीनाथ धाम, औली, मलारी घाटी और हेमकुंड साहिब में हिमपात होने के बाद बर्फ की चादर बिछ गई है । औली, चकराता, धनोल्टी में भी अच्छी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा में पांच साल बाद बर्फबारी होने से लोग खुशी से झूम उठे। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला समेत आदि क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का सैलानियों ने खूब जमकर आनंद उठाया।

Related posts

Uttarakhand Panchayat Chunav पंचायत मतदाता खोजें : उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट जारी की, चेक करें अपना नाम

admin

यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष बनाए गए जीएस मर्तोलिया, लंबे समय से खाली चल रहा था यह पद

admin

पंतनगर से जयपुर के लिए शुरू हुई फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने फीता काटकर किया रवाना

admin

Leave a Comment