पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी दर्ज की जा रही है। वहीं मैदानी राज्यों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। दिल्ली में मंगलवार को बारिश देखने को मिली है। जिससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं हिमाचल में बर्फबारी के चलते कई सड़के बंद कर दी गई है। कश्मीर में भी चिल्लई कलां का दौर जारी है जिसमें सबसे सख्त ठंड पड़ती है। आइए जानें कि अन्य राज्यों में आज और कल का मौसम कैसा रहेगा?
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की सर्दी जारी
जाब और हरियाणा में बुधवार को कड़ाके की ठंड रही और फरीदकोट 4.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका था। पंजाब में अमृतसर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बठिंडा में भी 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रात काफी ठंडी रही।
उत्तराखंड में बर्फीली और ठंडी हवाएं
सोमवार से पूरे उत्तराखंड में बर्फीली और ठंडी हवाएं चल रही हैं और चमोली और उत्तरकाशी सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। बद्रीनाथ के अलावा, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के साथ-साथ नीति घाटी में माणा और मलारी के ऊपर के गांवों में बर्फबारी हुई। आगे भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
कोलकाता में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को कोलकाता का मौसम सामान्य रहने वाला है। तापमान में कोई खास बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं। वहीं, आसामान साफ रहेगा।
राजस्थान कल का मौसम: कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को होने तथा इसकी वजह से कुछ भागों में बादल गरजने, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। वहीं 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। राज्य में 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा । इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में कल बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश के बाद मंगलावर शाम को तेज बारिश दर्ज की गई। जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि आज बारिश की संभावना नहीं है, बल्कि मौसम साफ रहने के आसार हैं। 26 दिसंबर को दिल्ली में फिर से बारिश होने का अनुमान है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में बारिश होने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट है।