राजनीति का मैदान हो या कोई दूसरा क्षेत्र किसी का भी वक्त हमेशा अच्छा नहीं रहता है। वक्त के साथ ही इंसान को अपने आप में ढालना भी चाहिए। लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं जो समय के अनुसार नहीं ढल पाते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं एक समय समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की। कुछ वर्षों से आजम खान के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। मौजूदा समय में आजम ना तो सांसद हैं और न ही विधायक हैं। एक समय यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान का जलवा हुआ करता था। साल 2017 में यूपी में योगी सरकार के आते ही आजम खान का सियासी ग्राफ गिरता चला गया। पिछले दिनों “हेट स्पीच” मामले में आजम खान की विधायक की भी चली गई थी। हालांकि कोर्ट ने पिछले दिनों उन्हें बरी कर दिया था। लेकिन शनिवार, 27 मई को आजम खान पुलिस कर्मियों से बीच सड़क पर उलझ गए। बता दें कि शनिवार दोपहर आजम खान और उनके परिवार के ऊपर हो रहे कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद में कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचा था। सपा प्रतिनिधिमंडल ने आजम खान और उनके परिवार के ऊपर हो रहे कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सपा का प्रतिनिधिमंडल जब जिलाधिकारी से मिलने जा रहा था तो सीओ सिटी ने काफिले को रोकते हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से कहा कि 27 आदमी जाएंगे बस। सीओ सिटी और अब्दुल्ला आजम के बीच हुई बातचीत को सुनकर आजम खान अपनी कार से बाहर आए और सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी से कहा कि क्या पर्सनैलिटी है आपकी! दरअसल सीओ सिटी कुर्सी पर बैठे हुए, जब आजम खान अपनी कर से उतर कर आये तो वह खड़े हो गए। आजम खान ने सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी से कहा, “एहसान याद है अखिलेश यादव का?” समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में आए सदस्यों को रोकने पर आजम खान ने नाराजगी जताई और अनुज चौधरी से कहा, “आप सीओ सिटी हैं? सपा ने ही आपको ऑर्गेनाइज किया था, हमारा एहसान याद नहीं आपको”, इस पर अनुज चौधरी ने कहा, “एहसान कैसा हम पहलवान थे। अर्जुन अवॉर्ड लाया हूं। एहसान की क्या बात है, “इसके बाद आजम खान बोले, “मैं कह रहा हूं कि हम लोग अपने बड़ों का एहसान याद रखते हैं। आपको तो मैंने सुंदर कहा है”। जब सीओ सिटी अनुज चौधरी ने आजम खान से पूछा कि ‘हमसे क्या नाराजगी हो गई आपको, आप हमसे क्यों नाराज हैं, हमने क्या किया’ तो उन्होंने कहा, “आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में हैं”। इतना कहने के बाद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आगे रवाना हो गए। आजम खान और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तमाम यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।