गर्मजोशी के साथ मिले : अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क ने कहा- "मैं उनका फैन हूं", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

गर्मजोशी के साथ मिले : अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क ने कहा- “मैं उनका फैन हूं”, देखें वीडियो

तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात करीब 10 अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम बड़ी हस्तियों से न्यूयॉर्क में मुलाकात की। इस बीच दुनिया के सबसे रईस शख्सियत टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी से हुई मुलाकात दुनियाभर में सुर्खियों में है। दोनों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने भारत में निवेश की संभावना जताई है। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने 24 हस्तियों से मुलाकात की। इनमें नोबेल विजेता, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कॉलर और बिजनैसमैन शामिल रहे। होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर ओनर एलन मस्क भी उनसे मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- ‘मैं मोदी जी का फैन हूं। वो वाकई में भारत की परवाह करते हैं और वो करना चाहते हैं जो देशहित में है। भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है।’नन मस्क ने बताया कि वो साल के आखिर तक भारत में टेस्ला की फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क को भारत आने का भी न्योता दिया। इस पर मस्क ने कहा- मैं अगले साल भारत आऊंगा। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने वहां से वीडियो संदेश भेजकर देश के लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में योग करेंगे। क्योंकि यह न्यूयॉर्क में अभी रात है।

बता दें कि पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए हैं। पीएम 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन डीसी जाएंगे। जहां व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। 22 जून की शाम पीएम के सम्मान में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी व फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन डिनर होस्ट करेंगे। पीएम 22 जून को ही अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। ये दूसरी बार है जब पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित किया था। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को ही पीएम मोदी के लिए लंच की मेजबानी करेंगे। पीएम इसी दिन वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पीएम 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे।

आज विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौक पर भारत में राजनीति, फिल्म, उद्योगपति समेत तमाम लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक का मैसेज दिया है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग किया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया।

Related posts

Uttarakhand उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी, जानिए प्रदेश से 11 नगर निगमों में कौन सी सीट सामान्य और आरक्षित की गई, देखें पूरी लिस्ट

admin

Dehradun CM Dhami collectorate inspection video : सीएम धामी ने कलक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में किया औचक निरीक्षण, डीएम समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों को दी सख्त चेतावनी, देहरादून में जमीनों पर हेराफेरी करने वाले भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा, देखें वीडियो

admin

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आए, राज्यपाल से सुखविंदर सरकार की शिकायत करने पहुंचे, भाजपा और कांग्रेस के बीच और बढ़ी दरार

admin

Leave a Comment