यूपी चुनाव के छठे चरण के वोटरों ने किया निराश, अब तक सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव के छठे चरण के वोटरों ने किया निराश, अब तक सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए छठे चरण चुनाव में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग खूब बढ़ चढ़कर नहीं किया। इस बार मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा। शाम 5 बजे तक जारी किए गए चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ । हालांकि अभी 6 बजे तक के मतदान प्रतिशत आयोग ने जारी नहीं किए हैं। पिछले दिनों 27 फरवरी को हुए यूपी के पांचवे चार चुनाव में 58. 36% मतदान हो गया था। लेकिन इस बार मतदाताओं ने बहुत निराश किया। बता दें कि आज छठे चरण में दस जिलों, अम्बेडकरनगर में 58.66, बलिया में 51.81, बलरामपुर में 48.53, बस्ती में 54.24, देवरिया में 51.50, गोरखपुर में 53.89, कुशीनगर में 55.00, महराजगंज में 57.38, संतकबीर नगर में 51.21 और सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत मतदान हो गया था। इस चरण में 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुहीराज), सूर्यप्रताप शाही (पत्थरदेवा), अमनमणि त्रिपाठी (नौतनवा), विनय शंकर तिवारी (चिल्लूपार), बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (बलिया) से चुनाव मैदान में हैं। अब यूपी में आखिरी चरण सातवां 7 मार्च को होना है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। ‌

Related posts

यूपी में योगी सरकार के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

admin

27 जून, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

हथियार बंद बदमाशों का मंदिर में धावा बोलकर चोरी का  प्रयास, पुजारी को किया घायल 

admin

Leave a Comment