उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की कमर कस ली है। इस बात की जानकारी पीएम धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से देते हुए लिखा कि, देहरादून में बुधवार को “सुशासन, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड” के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 4 Whistle Blower को सम्मानित किया। राज्य में विजिलेंस को और अधिक सशक्त बनाने एवं इससे संबंधित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ₹2 करोड़ का रिवॉल्विंग फण्ड बनाया जाएगा। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064 ऐप” लॉन्च होने के बाद से अभी तक 5 हजार से अधिक शिकायतें इस ऐप के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। जिन पर सतर्कता विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई की जा रही है।