राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भरतपुर में सुबह एक कड़ी बस में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई। यह दुर्घटना जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में हुई।
बताया जा रहा है कि बस भरतपुर से मथुरा जा रही थी। इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस में घायल यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस गुजरात के भावनगर से मथुरा दर्शन करने जा रही थी। जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई।
ड्राइवर बस को सड़क के किनारे लगाकर ठीक करने लगा। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने इसमें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना पर नदबई, हलैना, लखनपुर और वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार बस भावनगर से मथुरा जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस खराब हो गई। ड्राइवर और उसके साथी समेत अन्य यात्री भी बस से उतर गए। ड्राइवर और उसके साथी बस को सही कर रहे थे कि इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मारी और किनारे खड़े लोागों को कुचलते निकल गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस को कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
