VIDEO Red Wine Road सड़कों पर बहने लगा "रेड शराब का सैलाब", गांव में लाल दरिया जैसे हो गए हालात, लोग देखकर दंग रह गए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

VIDEO Red Wine Road सड़कों पर बहने लगा “रेड शराब का सैलाब”, गांव में लाल दरिया जैसे हो गए हालात, लोग देखकर दंग रह गए


अभी तक आपने सड़कों पर बारिश के बाद तेज सैलाब देखा होगा। लेकिन पहली बार पुर्तगाल में लोगों ने सड़कों पर रेड वाइन यानी लाल शराब को बहता देख दंग रह गए। बता दें कि पुर्तगाल यूरोप में आता है। रविवार को लाखों लीटर रेड वाइन पुर्तगाल की साओ लोरेनो डी बाइरो की सड़कों में बहने लगी। यह वाइन कस्बे की एक पहाड़ी से निकलकर सड़कों पर बहने लगी, जिसे देखकर सभी हैरान रह हए। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, 22 लाख लीटर से अधिक वैरेल वाली एक टैंक के फटने की वजह से सड़कों में रेड वाइन की नहीं बहने लगी। इस बहाव ने परेशानी खड़ी कर दी थी, क्योंकि यह पास के एक नदी की तरफ तेजी से बढ़ने लगी थी। रेड वाइन का बहाव इतना अधिक था कि घरों के बेसमेंट में भी भर गया।







शराब के इस बहाव ने परेशानी खड़ी कर दी थी, क्योंकि यह पास के एक नदी की तरफ तेजी से बढ़ने लगी थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और शराब को उसके रास्ते में रोकने की कोशिश करने लगे। इससे पहले कि पास में स्थित नदी रेड वाइन में तब्दील हो जाए, अधिकारियों की कोशिश के बाद शराब एक खेत में बह गई।






इसके प्लांट में आम दिनों की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान पहले टैंक में लीकेज हुआ और बाद में यह फट गया। देखते ही देखते 22 लाख लीटर रेड वाइन सड़कों पर बहने लगी और किसी लाल दरिया की तरह हालात पैदा हो गए। गांव के लोग भी हैरान थे। कुछ देर में यह सिलसिला थम गया, क्योंकि टैंक खाली हो गया और तमाम रेड वाइन बहकर गांव की नदी के पानी में मिल गई। एक मीिडया रिपोर्ट के मुताबिक- यह शराब इतनी थी कि इससे ओलिंपिक गेम्स के एक स्विमिंग पूल को भरा जा सकता था। कीमत करोड़ों रुपए में है।

Related posts

SCO Summit Goa bilawal Bhutto Meet S Jaishankar : गोवा में आयोजित हुई दो दिवसीय एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा

admin

एक और भारतीय मूल की महिला लीना नायर को मिला विदेश में बड़ा पद, इस कंपनी की बनी सीईओ

admin

Nepal Plane Crash VIDEO : नेपाल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश, 18 यात्रियों की मौत, पायलट गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई, वीडियो

admin

Leave a Comment