कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त को लद्दाख दौरे पर पहुंचे थे। उसके बाद से राहुल गांधी की दिनचर्या की कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आ जाती है। सबसे पहले राहुल गांधी ने पैंगोंग झील के किनारे बाइक चलाते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद 20 अगस्त को पिता राजीव गांधी के जन्मदिवस पर राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी। सोमवार रात को उन्होंने लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
इस दौरान मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। राहुल ने मार्केट में खरीदारी भी की। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में वे भीड़ से घिरे दिख रहे हैं। उन्होंने सामान खरीदा। कुछ देर बाद वे सब्जी की दुकान पर पहुंचे और वहां से सब्जियां लीं। राहुल गांधी 25 अगस्त को लद्दाख का दौरा खत्म कर दिल्ली लौट आएंगे।