VIDEO PM house new member DEEP JYOTI : गाव : सर्वसुख प्रदा : प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आया "नया मेहमान", पीएम मोदी ने स्वागत करते हुए इसका नाम "दीपज्योति" रखा, प्रधानमंत्री ने किया खूब दुलार और प्यार, देखें वीडियो - Daily Lok Manch
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO PM house new member DEEP JYOTI : गाव : सर्वसुख प्रदा : प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आया “नया मेहमान”, पीएम मोदी ने स्वागत करते हुए इसका नाम “दीपज्योति” रखा, प्रधानमंत्री ने किया खूब दुलार और प्यार, देखें वीडियो



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली स्थित “7 लोक कल्याण मार्ग” पर रहते हैं। कुछ समय पहले तक दिल्ली में पीएम आवास को “7 रेस कोर्स” के नाम से जाना जाता था। करीब 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम बदलकर 7 लोक कल्याण मार्ग रख दिया। पीएम के  नए आवास का नाम भाजपा के विचारों से पूरी तरह से मेल खाता है। यह तो प्रधानमंत्री आवास की कुछ संक्षिप्त जानकारी रही । अब बात को आगे बढ़ते हैं और जानते हैं हम आज रविवार, 15 सितंबर साल 2024 को राजधानी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास की चर्चा क्यों कर रहे हैं। पीएम मोदी का पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम जग-जाहिर है। प्रधानमंत्री समय-समय पर अपने आवास पर पालतू जानवरों के साथ खेलने और उन्हें प्यार करने का वीडियो पर शेयर करते रहते हैं।

Delhi 7 lok kalyan Marg New member DEEP JYOTI

कुछ समय प्रधानमंत्री ने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक मोर को खिलाते हुए दुलार करते हुए वीडियो शेयर किया था। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर गाय भी पाल रखी है। शुक्रवार, 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर नए मेहमान का स्वागत किया। पीएम आवास पर पालतू गाय ने एक बछिया को जन्म दिया है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1834843837409243216?t=-ceM-uRhCVqwYpd6nNe9bw&s=19

प्रधानमंत्री ने इसका भी वीडियो सोशल मीडिया एक्स शेयर करते हुए लिखा- “लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।” इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है। माता ने एक नौ वस्ता को जन्म दिया है। नया मेहमान आने पर पीएम मोदी समेत समस्त प्रधानमंत्री आवास के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई। हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा : इसी के साथ बात खत्म ।

Related posts

BREAKING Gazipur MP MLA Court Afjal Ansari : अफजाल अंसारी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, सांसदी भी जाना तय

admin

7 अप्रैल शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Himachal Pradesh OPS : हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम देने का किया एलान, इस तारीख से मिलेगी, कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment