VIDEO Himachal rain landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन होने से घंटों फंसे बारातियों की मदद करने पहुंची पुलिस, दूल्हे को पुलिसकर्मियों ने निकाला, देखें वीडियो - Daily Lok Manch
August 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO Himachal rain landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन होने से घंटों फंसे बारातियों की मदद करने पहुंची पुलिस, दूल्हे को पुलिसकर्मियों ने निकाला, देखें वीडियो

 




हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश जारी है।
बारिश के कारण 249 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं जिनमें से 207 मंडी जिले में हैं। यह सड़कें भूस्खलन से सर्वाधिक प्रभावित हुई है। भारी बारिश के कारण मंडी से धर्मपुर (कोटली होकर) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग- तीन (अटारी-लेह) भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

 



मंडी के पंडोह बांध के पास कैची मोड़ पर शुक्रवार देर रात भूस्खलन होने से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड को करीब 10 घंटे तक बंद रखना पड़ा। इसके बाद वाहनों को कटौला-कामांद वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया।

 


लगातार हुई बारिश के बाद पंडोह से डयोड जाने वाली सड़क में लैंडस्लाइड आ गया। सड़क में इतना मलबा आ गया कि दुल्हन को लेने जा रही बारात, दूल्हे सहित बीच राह में फंस गई। भारी भूस्खलन के चलते जब गाड़ियां नहीं निकल पाईं, तो दूल्हे की मदद के लिए पंडोह पुलिस आगे आई‌ । पुलिस ने दूल्हे को पहले पैदल मलबे के ऊपर से दूसरी तरफ पहुंचाया, फिर टैक्सी मंगवाकर आगे भेजा। जबकि अन्य बारातियों को जाम में फंसे अन्य वाहनों के साथ सड़क मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा।

 




बीती रात करीब 11 बजे यह लैंडस्लाइड आया था, जिसे आज सुबह 10 बजे के बाद खोला गया। जानकारी के अनुसार, मंडी जिला में बीती शाम से जारी भारी बारिश के कारण हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। पंडोह के डयोड़ के पास मगर नाला से भी मलबा सड़क पर आ गया। इसी मार्ग से एक बरात जा रही थी और वह भी लैंडस्लाइड के कारण लगे जाम में फंस गई। पंडोह के थाना प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि यह बरात सुबह तीन बजे दुदर गांव से ज्वालापुर के लिए निकली थी।

 




जब सुबह 4 बजे यह बारात कैंची मोड़ पहुंची, तो डयोड़ के मगर नाला के पास आए मलबे ने रोक लिया, जिसके चलते बारात यहीं रुक गई। दूल्हे को पुलिस की मदद से आगे भेज दिया गया। बारात को बाद में भेजा गया।

Related posts

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

admin

गुरुग्राम में शहीदी दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी गई श्रद्धांजलि

admin

Roadways Bus stuck in river VIDEO : मूसलाधार बारिश के बाद नदी के तेज बहाव में फंस गई रोडवेज की बस, लोगों में मची चीख-पुकार, जेसीबी बुलाकर निकाले गए सभी यात्री, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

admin

Leave a Comment