Vice president election एनडीए की बैठक : कल होने वाली संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर लगेगी मुहर - Daily Lok Manch
August 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Vice president election एनडीए की बैठक : कल होने वाली संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर लगेगी मुहर

देश को नया उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक इस्तीफे के बाद अब यह संवैधानिक पद खाली हो गया है और 9 सितंबर को संभावित मतदान के साथ चुनाव की तैयारियां जोरों पर है।

 

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंपी है। हालांकि, पार्टी का संसदीय बोर्ड 17 अगस्त को संभावित बैठक में अंतिम निर्णय ले सकता है।

नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और वैधता की प्रक्रिया शुरू होगी।

9 सितंबर को चुनाव संभव

यदि विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतारता है — जिसकी संभावना प्रबल मानी जा रही है — तो 9 सितंबर 2025 को मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं।

एनडीए के पास पूर्ण बहुमत, जीत तय मानी जा रही

वर्तमान स्थिति में राजग को निर्वाचक मंडल में स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। इस कारण से, अगर चुनाव होता भी है, तो राजग उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि, राजनीतिक दृष्टिकोण से विपक्ष का उम्मीदवार मैदान में उतरना सांकेतिक मुकाबला और आगामी राजनीति की दिशा तय कर सकता है।

संभावित उम्मीदवारों के नाम

हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा में हैं। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, और केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नाम भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि एनडीए पिछड़े या अति-पिछड़े समुदाय से किसी उम्मीदवार को चुन सकता है, ताकि सामाजिक समावेश का संदेश दिया जा सके।

विपक्षी गठबंधन, इंडिया भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा। विपक्षी दलों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो चुकी है, और आने वाले दिनों में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

एनडीए की मजबूत स्थिति

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। वर्तमान में संसद की कुल 780 सीटों में से बीजेपी के पास 394 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े 390 से अधिक है। इस मजबूत स्थिति के कारण एनडीए का उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद पर जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Related posts

राहुल गांधी के ठग वाले बयान पर सीएम योगी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस ने हमेशा से ही आस्था के साथ खिलवाड़ किया

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

5 अक्टूबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment