Watch video : दहशत में रहे वाहन सवार : हाईवे पर कैंटर चालक एक के बाद एक "48 गाड़ियों" को भीषण टक्कर मारते हुए चला गया, कई वाहनों के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 26, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Watch video : दहशत में रहे वाहन सवार : हाईवे पर कैंटर चालक एक के बाद एक “48 गाड़ियों” को भीषण टक्कर मारते हुए चला गया, कई वाहनों के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


रविवार (20 नवंबर) रात देश में एक्सप्रेस वे पर एक ऐसा भीषण हादसा हुआ जिसमें एक कंटेनर चालक एक, दो नहीं बल्कि पूरे 48 गाड़ियों को भीषण टक्कर मारता हुआ चला गया। हादसे का शिकार कई महंगी गाड़ियां भी हुई। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। आइए जानते हैं यह हादसा कहां हुआ। ‌महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर छुट्टी होने की वजह से रविवार रात को वाहनों की आवाजाही ज्यादा थी । नावले पुल पर कैंटर चालक एक के बाद एक 48 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारते हुए चला गया। टक्कर इतनी भीषण थी उसका अंदाजा हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों की हालत देखकर आसानी से समझा जा सकता है। हादसे में कई गाड़ियों के तो परखच्चे उड़ गए, जबकि कुछ गाड़ियों को हल्का नुकसान हुआ है। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वही करीब 2 घंटे तक पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा। कई वाहन सवार डरे हुए भी थे। गनीमत रही कि हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें– यूपी में निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने 8 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, यहां दी गई नई तैनाती, देखें शासनादेश👇

यहां देखें सुबह का वीडियो 👇






सूचना पाकर मौके पर पुलिस क्रेन लेकर पहुंची और जाम को सुचारू कराया। ‌पुलिस के अनुसार एक कंटेनर का ब्रेक फेल होने के चलते ये दुर्घटना हुई है। धुंध की वजह से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था और इसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद कंटेनर ने 48 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।‌ हादसे के बाद सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब 2 से 3 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही गाड़ियों को हटा लिया और जाम हटवाया।

Related posts

28 अक्टूबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

आज से पश्चिम बंगाल की प्रगति का अभियान शुरू हो गया : पीएम मोदी

admin

VIDEO विवादित बयान : कांग्रेस राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने जन आक्रोश रैली के दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी के वोटरों को राक्षस बताते हुए कहा- मैं महाभारत की धरती से श्राप देता हूं, बीजेपी ने कहा पूरी हदें पार की

admin

Leave a Comment