Watch video : दहशत में रहे वाहन सवार : हाईवे पर कैंटर चालक एक के बाद एक "48 गाड़ियों" को भीषण टक्कर मारते हुए चला गया, कई वाहनों के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Watch video : दहशत में रहे वाहन सवार : हाईवे पर कैंटर चालक एक के बाद एक “48 गाड़ियों” को भीषण टक्कर मारते हुए चला गया, कई वाहनों के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


रविवार (20 नवंबर) रात देश में एक्सप्रेस वे पर एक ऐसा भीषण हादसा हुआ जिसमें एक कंटेनर चालक एक, दो नहीं बल्कि पूरे 48 गाड़ियों को भीषण टक्कर मारता हुआ चला गया। हादसे का शिकार कई महंगी गाड़ियां भी हुई। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। आइए जानते हैं यह हादसा कहां हुआ। ‌महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर छुट्टी होने की वजह से रविवार रात को वाहनों की आवाजाही ज्यादा थी । नावले पुल पर कैंटर चालक एक के बाद एक 48 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारते हुए चला गया। टक्कर इतनी भीषण थी उसका अंदाजा हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों की हालत देखकर आसानी से समझा जा सकता है। हादसे में कई गाड़ियों के तो परखच्चे उड़ गए, जबकि कुछ गाड़ियों को हल्का नुकसान हुआ है। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वही करीब 2 घंटे तक पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा। कई वाहन सवार डरे हुए भी थे। गनीमत रही कि हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें– यूपी में निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने 8 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, यहां दी गई नई तैनाती, देखें शासनादेश👇

यहां देखें सुबह का वीडियो 👇






सूचना पाकर मौके पर पुलिस क्रेन लेकर पहुंची और जाम को सुचारू कराया। ‌पुलिस के अनुसार एक कंटेनर का ब्रेक फेल होने के चलते ये दुर्घटना हुई है। धुंध की वजह से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था और इसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद कंटेनर ने 48 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।‌ हादसे के बाद सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब 2 से 3 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही गाड़ियों को हटा लिया और जाम हटवाया।

Related posts

Dhirendra Shastri huge rush Devotees : उमड़ी दीवानगी : एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री को विदा करने पहुंचे हजारों भक्त नियम कानून ताक पर रखकर रनवे तक पहुंच गए, भीड़ ने बाबा के चार्टर प्लेन को भी घेर लिया, देखें वीडियो

admin

सियासी दांव : यूपी में भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए सपा विधायक के बेटे को दिया टिकट

admin

24 नवंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment