उत्तराखंड की धामी सरकार आज पेश करेगी अपना बजट, युवाओं, महिलाओं और किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड की धामी सरकार आज पेश करेगी अपना बजट, युवाओं, महिलाओं और किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

उत्तराखंड की धामी सरकार आज अपना बजट पेश करने जा रही है। भराड़ीसैंण में सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मंगलवार को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। ‌ आज यानी बुधवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया। 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। वित्त मंत्री के मुताबिक बजट समावेशी होगा और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान होंगे। संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है। बजट को लेकर प्रदेश भर के लोगों को इंतजार भी है।

Related posts

यूपी-उत्तराखंड में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, सीएम योगी और मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

admin

उत्तराखंड में एई-जेई परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में सीएम धामी के निर्देश पर 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

admin

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में 3 दिन तक मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार धाम यात्रियों की भी घटने लगी संख्या, मानसून की वजह से चार हेली सेवाएं बंद

admin

Leave a Comment