Snowfall : साल के पहले दिन उत्तराखंड में हुई सीजन की पहली बर्फबारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Snowfall : साल के पहले दिन उत्तराखंड में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड में साल के पहले दिन बर्फबारी हुई है। मनाले, झरने और घटी पूरी तरह से सफेद नजर आ रहे हैं। तिब्बत बॉर्डर के पास हुई बर्फबारी से जवानों के लिए थोड़ी परेशानियां बढ़ गई है। जिले की नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। इससे पहले यहां 8 दिसंबर 2025 को बर्फबारी हुई थी।वहीं बागेश्वर में शाम होते ही बारिश हुई है। यहां पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभवना है। मौसम लगातार खराब हो रहा है।वहीं आज देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के निचले इलाकों में घना कोहरा दिखा। इसके अलावा आज यानी दो जनवरी को 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल है। वहीं 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

इधर 6 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी के निचले इलाके शामिल हैं। तो वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा है, जिससे ठंड बढ़ गई है।

Related posts

रानी पोखरी में 7 महीने रिकॉर्ड समय में बनाया “ब्रिज”, सीएम धामी ने किया लोकार्पण, तेज बारिश की वजह से टूट गया था

Uttarakhand Badrinath Dham Door open : भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

admin

मुख्यमंत्री धामी ने आज की “बड़ी घोषणा”, अब यूपी में महिलाओं को सीएम योगी के आदेश का इंतजार

admin

Leave a Comment