Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नतीजे कल आएंगे, आयोग ने पूरी की तैयारी  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नतीजे कल आएंगे, आयोग ने पूरी की तैयारी 

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी और 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस बार नतीजे आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे। पंचायत चुनाव में यह पहली बार हो रहा है। दो चरणों में हुए इस चुनाव में पहले चरण में 68% और दूसरे चरण में 70% मतदान दर्ज किया गया था।

दो चरणों में हुए इस चुनाव में पहले चरण (24 जुलाई) में 68% मतदान हुआ. दूसरे चरण (28 जुलाई) में 70% मतदान दर्ज किया गया था। दूसरे चरण में 21,57,199 मतदाताओं ने 40 विकास खंडों के 4,709 मतदान स्थलों पर वोट डाले। इस चरण में 65.50% पुरुष और 74.50% महिला मतदाताओं ने हिस्सा लिया। पर्वतीय जिलों में बारिश के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे मैदानी जिलों में भी भारी भीड़ उमड़ी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में 89 ब्लॉक में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 47,77,072 मतदाताओं में से 24,65,702 पुरुष, 23,10,996 महिला और 374 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत सदस्य (सफेद मतपत्र), ग्राम प्रधान (हरा), क्षेत्र पंचायत सदस्य (नीला) और जिला पंचायत सदस्य (गुलाबी) के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए गए।

Related posts

उत्तराखंड के सभी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज ई लाइब्रेरी से जुड़ेंगे : डॉ धन सिंह रावत

admin

Uttarakhand Pithoragarh Earthquake : पिथौरागढ़ जिले में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई तीव्रता

admin

जोशीमठ संकट पर सीएम धामी के किए जा रहे सराहनीय कार्यों की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रशंसा की

admin

Leave a Comment