Uttarakhand Panchayat Chunav : उत्तराखंड पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव में सीएम धामी ने किया मतदान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Chunav : उत्तराखंड पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव में सीएम धामी ने किया मतदान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना वोट डाला। इस दौरान उनके साथ मां बिशना देवी भी मौजूद थी। सीएम धामी ने मां के साथ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर डाला। सीएम धामी एकदम आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े हुए और अपनी बारी आने पर उन्होंने वोट डाला। इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने आएं।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की अपील

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकले और वोट डालें। इस दौरान वोटिंग बूथ पर भी बड़ी संख्या में वोटर्स दिखाई दिए।


आज पहले चरण के लिए वोटिंग

बता दें कि उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान हरिद्वार को छोड़ाकर बाकी सभी 12 जिलों के 46 विकासखंडों में वोटिंग हो रही है। तय प्रक्रिया के मुताबिक सुबह ठीक आठ बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुँच रहे हैं।


पंचायत चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। इन चुनावों में कुल 17829 मतदाता की क़िस्मत दांव पर हैं, प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा वोटर्स उनके भविष्य का फैसला करेंगे। इन चुनावों को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से भी पूरी तैयारियां की गई हैं।

Related posts

10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की तारीख

admin

भाजपा ने उत्तराखंड में बनाई नई टीम, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

admin

Auto VIDEO गजब सवारी : यूपी का ऑटो चालक 7 लोगो को बैठाकर दर्जनों चेक पोस्ट की आंखों में धूल झोंक उत्तराखंड के प्रतिबंधित और पहाड़ी क्षेत्रों में धड़ाधड़ घूमता रहा, ऊंचाइयों-चढ़ाइयों को पार कर पहली बार उस इलाके में पहुंच गया जहां अब तक कोई नहीं गया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment