Uttarakhand Panchayat Chunav पंचायत मतदाता खोजें : उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट जारी की, चेक करें अपना नाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Chunav पंचायत मतदाता खोजें : उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट जारी की, चेक करें अपना नाम

उत्तराखंड के 12 जिलों के गांवों की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए प्रदेश की धामी सरकार भी तैयार है। उत्तराखंड में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। यानी अब अगले महीने प्रदेश के 12 जनपदों में पंचायत चुनाव का शोर सुनाई देगा। गुरुवार शाम को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा हेतु मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है। पंचायतों के मतदाता अपना नाम आयोग के उक्त पोर्टल पर ‘‘पंचायत मतदाता खोजें’’ पर क्लिक कर खोज सकते हैं। इस संबंध में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि घर-घर जाकर कराये गये विस्तृत पुनरीक्षण के अनुसार दिनांक 17.01.2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं के नाम खोजे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम कतिपय कारणों से निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन में सम्मिलित होने से रह गये थे उन मतदाताओं के नाम आयोग द्वारा दिनांक 01.03.2025 से दिनांक 22.03.2025 तक प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में (हरिद्वार जनपद को छोड़कर) ग्रामवार बैठक बुलाकर निर्वाचक नामावली प्रकाशित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। उसके बाद भी ग्राम पंचायत के संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु उपलब्ध कराये गये आवेदनों पर जनपदों द्वारा आयोग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद उक्त पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपदों के माध्यम से प्रयास किये गये हैं कि किसी भी पात्र निर्वाचक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से ना छूटे तथापि अभी भी पात्र मतदाता अपने निकटतम विकास खण्ड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने / संशोधन करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

पंचायत मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के स्टेप्स



1. वेबसाइट खोलें:
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलकर यह वेबसाइट टाइप करें:
https://secvoter.uk.gov.in


2. ‘पंचायत मतदाता खोजें’ विकल्प चुनें:
होमपेज पर “पंचायत मतदाता खोजें” (Search Panchayat Voter) या इसी से मिलता-जुलता विकल्प दिखेगा – उस पर क्लिक करें।


3. जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनें:
नए पेज पर आपको अपने जिला, विकासखंड (ब्लॉक), ग्राम पंचायत/वार्ड जैसी जानकारी भरनी होगी।


4. नाम या पिता/पति का नाम दर्ज करें:
आप अपना नाम, पिता/पति का नाम, या मतदाता संख्या (EPIC नंबर) डालकर सर्च कर सकते हैं।


5. ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करें:
सारी जानकारी भरने के बाद खोजें (Search) बटन पर क्लिक करें।


6. सूची में अपना नाम देखें:
अगर आपका नाम मतदाता सूची में है, तो वह नीचे दिख जाएगा। उसमें आपकी मतदाता ID, नाम, पिता/पति का नाम आदि जानकारी होगी।


7. PDF डाउनलोड भी कर सकते हैं:
कुछ विकल्पों में पूरी मतदाता सूची PDF में भी डाउनलोड की जा सकती है।

Related posts

Alia Bhatt born baby girl : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनी, बेटी को दिया जन्म

admin

Uttarakhand Monsoon Session उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र :  धामी सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपए अनुपूरक बजट पेश किया, आठ विधेयक भी लाए गए 

admin

कुछ दिनों तक मौसम रहेगा मेहरबान, गर्मी से मिलेगी राहत

admin

Leave a Comment