Uttrakhand IPS Resign उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर रचिता जुयाल ने अचानक दिया इस्तीफा, एसपी का यह फैसला पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड राष्ट्रीय

Uttrakhand IPS Resign उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर रचिता जुयाल ने अचानक दिया इस्तीफा, एसपी का यह फैसला पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना

उत्तराखंड की चर्चित आईपीएस ऑफिसर रचिता जुयाल ने मात्र 10 साल की नौकरी के बाद इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस ऑफिसर रचिता जुयाल ने निजी कारणों के चलते डीजीपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि उनके इस्तीफे पर अंतिम अनुमोदन केंद्र सरकार को करना है। रचिता जुयाल का इस्तीफा पहाड़ी प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तराखंड पुलिस महकमे में भी आईपीएस रचिता जुयाल का अचानक हुआ इस्तीफा चर्चा का कारण बना है। बताते चले कि 2015 बैच की आईपीएस रचिता जुयाल की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में की जाती थी। हाल ही में एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के दारोगा को ट्रैप किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा था। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में एसपी रह चुकी रचिता जुयाल हाल के दिनों में एसपी विजिलेंस रहते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरा रही थी। इससे प्रदेश के लोगों को यह विजिलेंस की जांच पर भरोसा बढ़ा था। लेकिन अब रचिया जुयाल ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। आईपीएस रचिता जुयाल अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में आई थीं। रचित ने फिल्म डायरेक्टर यशस्वी जुयाल से शादी की है। यशस्वी डांसर राघव जुयाल के भाई हैं।

रचिता जुयाल और यशस्वी की लव स्टोरी कोविड से शुरू हुई थी। यशस्वी ने कोरोना की दूसरी लहर में जमकर समाज सेवा की थी। जिसे देखकर रचित काफी प्रभावित हुईं, क्योंकि रचिता भी उन दिनों एक एनजीओ के साथ लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती थीं।

समाज सेवा से जुड़े दोनों लोगों की मुलाकात दोस्ती की राह पर चल पड़ी और फिर यह दोस्ती लव स्टोरी में बदल गई और बाद में दोनों ने शादी कर ली। रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं। बचपन से अपने पिता की पुलिस की वर्दी देख रचिता जुयाल को पुलिस सेवा में जाने की प्रेरणा मिली और 2015 में उत्तराखंड की आईपीएस बनी।

Related posts

New 13 governor appointment : महाराष्ट्र-हिमाचल, बिहार-झारखंड समेत 13 नए राज्यपालों की हुई नियुक्ति, भगत सिंह ने दिया इस्तीफा, लिस्ट में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी

admin

New year first day : नए साल के पहले दिन देशवासियों ने पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे, वैष्णो देवी, जगन्नाथ और सिद्धिविनायक समेत तमाम मंदिरों में दर्शन करने के लिए लगी रही भीड

admin

Loksabha Election2024 चुनावी उत्सव : लोकसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, सात चरणों में होगी वोटिंग, निर्वाचन आयोग ने बताया पूरा चुनावी शेड्यूल

admin

Leave a Comment