Uttarakhand investment Utsav : धामी सरकार का विकास पर्व, "एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का मनाया गया निवेश उत्सव" - Daily Lok Manch
August 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand investment Utsav : धामी सरकार का विकास पर्व, “एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का मनाया गया निवेश उत्सव”

 

 देवभूमि उत्तराखंड की औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार, 19 जुलाई साल 2025 को इतिहास रच दिया। एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग के साथ धामी सरकार ने निवेश उत्सव का भव्य आयोजन कर विकास की नई गूंज बिखेरी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहभागिता कर प्रदेश को औद्योगिक उड़ान देने का संकल्प दोहराया। यह निवेश उत्सव धामी सरकार की बड़ी उपलब्धियां में से एक है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग समारोह में विकास की नई लहर स्पष्ट दिखी। “निवेश उत्सव” के रूप में आयोजित इस मेगा इवेंट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लेकर प्रदेश को औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर करने का संदेश दिया।

 

साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात दी। इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी के कार्यों को भी जमकर सराहा। इस आयोजन के माध्यम से उन निवेश परियोजनाओं को जमीन पर उतारा गया, जिनके एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित हुए थे।

 

रुद्रपुर में हुई ग्राउंडिंग के जरिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं वास्तविक रूप ले रही हैं, जिनसे लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “उत्तराखंड अब निवेश के लिए तेजी से उभरता हब बन रहा है। जो निवेश पहले कागजों पर था, अब वह धरातल पर उतर रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन की दिशा में प्रदेश का ठोस कदम है।




निवेश उत्सव सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव है : अमित शाह



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेश उत्सव कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड में यह निवेश उत्सव केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव है। धामी जी की अगुवाई में राज्य तेजी से औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में जो परिवर्तन लाया जा रहा है, उत्तराखंड उसका उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को निवेश-मित्र प्रदेश बना रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रुद्रपुर में शुरु हुई ग्राउंडिंग समारोह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रदेश को औद्योगिक विंग देने का स्वागत है । उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इन परियोजनाओं से प्रदेश में नए रोजगार के द्वार खुलेंगे, जिससे राज्य की युवा शक्ति का भंडार सशक्त होगा ।

 

गृहमंत्री अमित शाह कहा कि यह निवेश सिर्फ जितना जरूरी है, उसके साथ पर्यावरणीय हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने माना कि यह कार्यक्रम उन सभी एमओयू को जमीन पर उतारने का महत्वपूर्ण पर्व है, जिनका हस्ताक्षर 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुआ था । केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच‘विकसित भारत विकसित उत्तराखंड’ के अनुरूप राज्य सरकार ने तेजी से कार्रवाई की है। उत्तराखंड अब केवल पहाड़ की खूबसूरती से नहीं, बल्कि औद्योगिक शक्ति से भी जाना जाएगा ।अमित शाह ने कहा जब प्रदेशवासी उत्तराखंड बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे तब कांग्रेस ने उत्तराखण्ड के आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया। उत्तराखंड को बनाने का काम भाजपा के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। अमित शाह ने कहा अटल जी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे और मोदी जी 10 साल में इस अर्थव्यवस्था को चौथे नंबर पर लेकर आए। 2027 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 





निवेशक अब उत्तराखंड में पूरे भरोसे के साथ निवेश करने आ रहे : सीएम धामी–


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि निवेशक अब उत्तराखंड में पूरे भरोसे के साथ आ रहे हैं। राज्य सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और तेज भूमि आवंटन जैसी नीतियों के ज़रिए औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाया है। उन्होंने बताया कि जिन परियोजनाओं पर आज से काम शुरू हो रहा है, वे सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि राज्य की आर्थिक रीढ़ भी बनेंगी। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने इसे मोदी-धामी युग की औद्योगिक क्रांति बताते हुए कहा कि उत्तराखंड को ‘औद्योगिक तीर्थ’ बनाने की दिशा में यह मजबूत कदम है। इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने पतंजलि की ओर से राज्य में निवेश को और आगे बढ़ाने की बात कही। बाबा रामदेव ने उत्तराखंड को योग और स्वदेशी उद्योग की धरती बताते हुए युवाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, विधायक, सांसद और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जैसे मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आयुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड और सिडकुल से जुड़े अधिकारी भी निवेशकों को मंच से प्रेजेंटेशन देते दिखे। उद्योग जगत से टाटा ग्रुप, अडानी ग्रुप, पतंजलि, हीरो इलेक्ट्रिक, ग्रीनको, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू जैसे बड़े कॉरपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज की गई। कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्टार्टअप्स और एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों ने भी इसमें भाग लिया। इन सभी निवेशकों की परियोजनाएं अब उत्तराखंड में जमीन पर उतरेंगी, जिनमें उत्पादन इकाइयां, लॉजिस्टिक्स पार्क, ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट और फार्मा प्लांट शामिल रहे ।



उत्तराखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में निवेश उत्सव एक बड़ा कदम–



यह निवेश महोत्सव राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।‌ इस कार्यक्रम को साल 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की अगली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, जहां अनेक निवेश समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। अब इन समझौतों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया इस ग्राउंडिंग सेरेमनी के साथ शुरू हो गई । इस समारोह में देश के प्रमुख उद्योगपतियों, व्यवसायिक नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की नई स्थापित इकाइयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे ।मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर यह भी कहा कि सरकार निवेशकों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस, तेजी से भूमि आवंटन, और पर्यावरण संतुलन के साथ विकास जैसी सुविधाएं दे रही है। साथ ही, युवा उद्यमियों को भी स्टार्टअप्स के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता दे रही है, जिसमें तेज मंजूरी की प्रक्रिया, आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और शांतिपूर्ण व उद्योग-अनुकूल वातावरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब निवेशकों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है, जिसका श्रेय राज्य की स्थिर सरकार, कुशल मानव संसाधन और प्राकृतिक विशेषताओं को जाता है। सीएम धामी ने बताया कि निवेश की प्रतिबद्धताओं को अब जमीनी परियोजनाओं में बदला जा रहा है, जिससे राज्य के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करना ही नहीं है, बल्कि देश-विदेश के निवेशकों को यह स्पष्ट संदेश देना है कि उत्तराखंड निवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम उत्तराखंड को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और रोजगार सृजन की दिशा में एक निर्णायक कदम है। रुद्रपुर में सम्पन्न यह आयोजन केवल एक सरकारी औपचारिकता नहीं था, बल्कि यह संकेत है कि उत्तराखंड अब देश की निवेश राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। धामी सरकार की सक्रिय नीति और केंद्र सरकार का सहयोग राज्य के युवाओं, उद्यमियों और उद्योगों के लिए सुनहरा भविष्य लेकर आ रहा है।

Related posts

Sanjay Dutt Said “I Am Fine And Healthy ” फिल्म शूटिंग के दौरान घायल होने की खबरों के बीच संजय दत्त ने जारी किया बयान, बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट करते हुए अपनी हेल्थ को लेकर दी जानकारी

admin

कोविड-19 इन राज्यों में तेजी के साथ बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

admin

Video : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हीरो स्टाइल में ट्रेन के गेट पर किया खतरों से भरा सफर, रेलवे मंत्रालय और पुलिस को नहीं आया पसंद, अभिनेता ने माफी मांगी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment