आज से सावन का महीना शुरू हो गया । कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो गई। कांवड़ यात्रा भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। सावन के महीने की कांवड़ यात्रा में शिवभक्त अपनी अपनी श्रद्धानुसार कांवड़ उठाते हैं। माना जाता है कि सावन में जो भी शिवभक्त सावन कांवड़ यात्रा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कांवड़ मेले के शुभारंभ के दिन हरिद्वार पहुंचे उत्तराखण्ड के डीजीपी दीपम सेठ ने हर की पौड़ी पर मां गंगा का पूजन कर व्यवस्थाओं को लिया जायजा। इस मौके पर डीजीपी दीपक सेठ ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए।