Uttarakhand : सीएम धामी ने सीएससी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 2, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand : सीएम धामी ने सीएससी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक, देहरादून में सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएससी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को CSC वी.एल.ई पुरस्कार से भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएससी उस परिवर्तन का प्रतीक है, जो देश के कोने-कोने तक पहुंच गया है। यह आम लोगों के विश्वास का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों की आकांक्षाओं को भी पूरा करता है। सीएससी के माध्यम से शहरों की सेवाएं एक क्लिक में गांव तक पहुंच रही हैं तथा देश की ग्राम पंचायतें डिजिटल पंचायतें बन रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी राज्य में सीएससी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएससी संचालक ग्राम स्तर पर लोगों के जीवन को सरल और सुगम बना रहे हैं। सीएससी ने डिजिटल सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही समाज में रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं। उत्तराखण्ड राज्य में 13 हजार से अधिक सीएससी संचालित हैं। इनके माध्यम से यूसीसी पंजीकरण, विभिन्न प्रमाण पत्रों और डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसे विभिन्न कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में साइंस बेस्ड नॉलेज इकोनॉमी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया के संकल्प को देश के सामने रखा था, जो आज पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति सरकार की स्पष्ट नीति और नियत का उदाहरण है। भारत के गांव-गांव में डिजिटल क्रांति पहुंच गई है। दुनिया में सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं। आज देश की छोटी से छोटी दुकान में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री भगवान पाटिल, श्री कृष्ण कुमार सिंह, श्री अश्विनी कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर हासिल की बड़ी जीत, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी

admin

Kargil Vijay Divas : कारगिल शौर्य दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुदान राशि 10 से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की

admin

जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले, स्कूल में ही सभी को क्वारंटाइन किया गया

admin

Leave a Comment