UK board result 10th 12th Result declared : उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम किया जारी, दसवीं में सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड शिक्षा और रोज़गार

UK board result 10th 12th Result declared : उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम किया जारी, दसवीं में सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम किया जारी, दसवीं में सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप

आखिरकार आज उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया। इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।‌ हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस वर्ष हाईस्कूल का 85.17 प्रतिशत रहा। सफल छात्रों की संख्या एक लाख, आठ हजार, 890 सफी हुए। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। लड़कियां 88.94 प्रतिशत सफल रही। जबकि लड़कों का परिणाम 81.48 प्रतिशत रहा। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ‌‌‌‌‌। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं।इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक ऑनलाइन लिंक को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय करेगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2023 की जांच के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि तैयार रखें।

Related posts

Uttarakhand heavy Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर, नेशनल हाईवे से लेकर कई सड़क मार्ग बंद, पहाड़ों पर भारी नुकसान

admin

उत्तराखंड में सात आईएएस के किए गए ट्रांसफर, 3 जिलों के डीएम बदले गए, देखें शासनादेश

admin

दिवाली से पहले सीएम धामी ने राज्य कर्मचारियों को दिया बोनस, मेडिकल विद्यार्थियों को भी राहत

admin

Leave a Comment