उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों यूपी टेट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ के मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा इसी महीने 24 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्रयागराज और गाजियाबाद में होगी। इन जिलों में 9 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने यह शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि आरओ/ एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए 5,59,155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में 2,74,702 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 4830 अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है। इसमें से 3960 अभ्यर्थियों ने ही मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन किया है।