बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर है। विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। यूपीएससी की ओर से जारी की गई अधिकारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के तहत कुल 588 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगीइस आवेदन के लिए ऑनलाइन की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2022 रखी गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार साइंस विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं ।