गुरुवार 29 दिसंबर को एक बार फिर सोशल साइट टि्वटर का वेब वर्जन डाउन हो गया । इससे पहले भी 11 दिसंबर को ट्विटर डाउन हो गया था। सुबह करीब 6 बजे से यूजर्स ट्विटर वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे। डाउनडिटेक्टर सॉफ्टवेयर ने दिखाया कि कई यूजर्स ने ट्विटर डाउन की बात की है। यूजर्स के मुताबिक उन्हें लॉग इन करने पर एरर के मैसेस मिल रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि लॉग इन पर किल्क करने पर पेज कुछ रेस्पॉन्स नहीं दे रहा। डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स से सुबह 6 बजे से लॉग इन करने में आ रही परेशानी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पेज किसी भी तरह रेस्पॉंस नहीं दे रहा।
सोशल साइट टि्वटर का एक बार फिर वेब वर्जन डाउन होने से यूजर्स रहे परेशान
previous post