उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में एआई का उपयोग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 2, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में एआई का उपयोग

लोक भवन में आज “स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई का प्रभावी उपयोग” विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा किया गया जिसमें राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh और स्वास्थ्य मंत्रीDr Dhan Singh Rawat मौजूद रहे।

    कार्यक्रम में सीआरएमआईटी, बेंगलुरु के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री सी. वी. वेंकट सुब्रह्मण्यम ने चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए एआई आधारित एप्लिकेशन “धनवंतरी” के प्रभावी उपयोग की जानकारी दी। वहीं एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने एआई की सहायता से निदान एवं उपचार की आधुनिक विधियों तथा यूरोलॉजिकल कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी में एआई और तकनीक को समझना और अपनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग एआई का युग है और वही समाज व राष्ट्र आगे बढ़ेंगे जो तकनीक के महत्व को समझकर उसका प्रभावी उपयोग करेंगे।

    राज्यपाल ने कहा कि भारत ने एआई को तेजी से आत्मसात किया है और आज शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नियोजन सहित लगभग सभी क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव दिखाई दे रहा है। चिकित्सा क्षेत्र में एआई की बढ़ती भूमिका स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि एआई को चिकित्सकों के सहयोगी के रूप में अपनाकर उन्हें और अधिक सक्षम बनाया जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि एआई केवल एक तकनीकी नवाचार नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ, प्रभावी एवं भरोसेमंद बनाने का सशक्त माध्यम है। एआई आधारित तकनीकों के माध्यम से सटीक निदान, रोगों की शीघ्र पहचान, व्यक्तिगत चिकित्सा (पर्सनलाइज्ड मेडिसिन) तथा दवा अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति संभव हुई है, जो चिकित्सा को “वन साइज फिट्स ऑल” से आगे बढ़ाकर “वन पेशेंट-वन सॉल्यूशन” की दिशा में ले जा रहा है।

    राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के संदर्भ में एआई के महत्व पर विशेष रूप से बल देते हुए कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहाड़ी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने में एआई महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है, जिससे सभी को जुड़ना आवश्यक है। हमें अपनी सोच में बदलाव लाकर बिना किसी संकोच के एआई और आधुनिक तकनीक का उपयोग करना चाहिए।

Related posts

Uttarakhand मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश: उत्तराखंड की सभी जेलों में बनेगा ‘एक जेल–एक प्रोडक्ट’ मॉडल

admin

PM modi Kuwait visit : पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत दोरे पर रहेंगे

admin

पीएम मोदी ने सीएम धामी से धराली आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली

admin

Leave a Comment