अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। राष्ट्रपति बाइडेन ने पाकिस्तान को विश्व का सबसे खतरनाक देश बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है पाकिस्तान। उनके पास बिना किसी निगरानी के परमाणु हथियार हैं। बाइडेन चीन और रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश नीति के बारे में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा- जिनपिंग एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे लगता है कि उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं। हम (अमेरिका) इसे कैसे संभालते हैं। रूस में जो हो रहा है उससे हम कैसे निपटेंगे…मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान है। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका और पाकिस्तान रिलेशन्स पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था- अमेरिका और पाकिस्तान के जो रिश्ते हैं, उनसे न ही कभी पाकिस्तान को फायदा हुआ है और न ही अमेरिका को। अब US को इस बात पर चिंतन करना चाहिए की US को पाकिस्तान के साथ संबंध बरकरार रखने से क्या फायदा मिल रहा है। दोनों देशों के रिश्ते आने वाले समय में कितने मजबूत और फायदेमंद हो सकते हैं, इस पर विचार करना चाहिए। अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर, यानी 3,581 करोड़ देने की मंजूरी दी थी। ये पिछले चार साल में इस्लामाबाद को दी जाने वाली सबसे बड़ी सुरक्षा सहायता थी। बावजूद इसके बाइडेन का पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश बताने वाला बयान सामने आया है। दुनिया में इस समय सर्वाधिक परमाणु हथियार रूस और अमेरिका के ही पास हैं। इनके पास ऐसे परमाणु बम भी हैं जो पूरे के पूरे शहर का नामो-निशान तक मिटा सकते हैं। वही दूसरी ओर बाइडेन के इस बयान पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि मैं तो बाइडेन के इस बयान से हैरान हूं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बाइडेन के बयान पर कहा है कि मैंने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के साथ इस पर चर्चा की है और हमने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को आधिकारिक रूप से मन भेजकर बुलाया है और उन्हें संबंधित रिपोर्ट सौंपेगे। बिलावल भुट्टो ने कहा किजहां तक हमारी परमाणु हथियारों का संबंध है, हम आईएईए के अनुसार सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं।