VIDEO US Plane Emergency landing उड़ान के दौरान विमान का लैंडिंग गियर हुआ फेल, हवा में फ्लाइट में लगी आग, काफी देर तक 173 यात्रियों की थमी रहीं सांसें, लैंड करने पर सभी यात्री प्लेन से कूदकर भागे, देखें दहशत भरा वीडियो - Daily Lok Manch
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

VIDEO US Plane Emergency landing उड़ान के दौरान विमान का लैंडिंग गियर हुआ फेल, हवा में फ्लाइट में लगी आग, काफी देर तक 173 यात्रियों की थमी रहीं सांसें, लैंड करने पर सभी यात्री प्लेन से कूदकर भागे, देखें दहशत भरा वीडियो

अमेरिका में आज एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब डेनवर से मियामी जा रहे एक यात्री विमान में आग लग गई और लैंडिंग गियर ने काम करना बंद कर दिया। विमान में कुल 173 और छह क्रू मेंबर्स सवार थे। रविवार को अमेरिका के डेनवर से मियामी जा रहे एक कमर्शियल फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते बड़ा हादसा होते-होते बचा। फ्लाइट टेक-ऑफ के कुछ देर बाद इंजन से धुआं निकलने लगा और लैंडिंग गियर ने काम करना बंद कर दिया। पायलट की सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 173 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे के दौरान यात्री घबराए हुए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जांच एजेंसियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। FAA और NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

VIDEO 👆

बता दें कि टेकऑफ के कुछ ही समय बाद विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई, जिससे टायर फट गया और धुएँ के साथ आग की लपटें निकलने लगीं। आग को देखकर एयरपोर्ट कंट्रोल ने तुरंत अलर्ट जारी किया और पायलट ने आपातकालीन ब्रेकिंग और इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए यात्रियों को बाहर निकाला।



यात्रियों ने बताया कि हवा में घना धुआं भर गया था और “हर कोई चिल्ला रहा था – आग है, बाहर निकलो!”। इस डरावने पल में कुल 6 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 



Denver Fire Department की टीम ने आग पर जल्द काबू पा लिया। FAA (Federal Aviation Administration) और NTSB (National Transportation Safety Board) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट में यह संकेत मिला है कि लैंडिंग गियर के पुर्जे सही से फिट नहीं थे, जिससे यह खराबी हुई।

 



American Airlines ने इस घटना पर खेद जताते हुए प्रभावित यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से मियामी रवाना किया, साथ ही जांच पूरी होने तक विमान को सेवा से बाहर कर दिया गया है। पायलट की सूझबूझ और रेस्क्यू टीम की तत्परता से 173 यात्रियों की जान बचाई जा सकी। फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है, लेकिन यात्रियों में दहशत और घटना को लेकर नाराज़गी बनी हुई है।

 

 

Related posts

Google alphabet CEO Sundar pichai Delhi PM Modi meet : दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइड गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की

admin

राजा सिंह की नाराजगी : भाजपा के फायर ब्रांड नेता और विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

admin

ब्रिटेन के बाद एक और यूरोपीय देश आयरलैंड में भारतीय मूल के वराडकर बने प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

admin

Leave a Comment