US Military Jet Crashes : अमेरिकी सेना का F-35 फाइटर प्लेन क्रैश - Daily Lok Manch
January 20, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

US Military Jet Crashes : अमेरिकी सेना का F-35 फाइटर प्लेन क्रैश

अमेरिकी नौसेना का F-35 फाइटर जेट कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया। नौसेना के बयान के अनुसार, पायलट ने समय रहते अपनी जान बचा ली, फिलहाल वो सुरक्षित है और खतरे से भी बाहर है। यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 ‘रफ रेडर्स’ से जुड़ा था।

इन इकाई वाले विमानों का प्रयोग अधिकतर पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता है। हादसे के बाद से ही अमेरिकी नौसेना मुस्तैद है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी दें कि ये हादसे के बार में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, F-35 लड़ाकू विमानों के निर्माता, अमेरिकी रक्षा ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन ने इस हादसे के संबंध में अभी कर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

Related posts

Video UP Big Murder Atik Ahmad Ashraf Ahmad : अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में छाई “खामोशी”, प्रदेश में निकाय चुनाव की बातें कम हत्याकांड पर चर्चाएं तेज, सीएम योगी ने बड़ी मीटिंग की निरस्त, शहरों में पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए दौड़ रहीं, देखें वीडियो

admin

13 जनवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO Nepal plane crash बड़ा हादसा : उड़ान के दौरान पहाड़ी से टकराकर विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे के बाद प्लेन में लगी भीषण आग, 60 यात्रियों की मौत, राहत-बचाव जारी, देखें खौफनाक वीडियो

admin

Leave a Comment