Vande Bharat express train यूपी को मिलेगी आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे कई विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, छत्तीसगढ़ को भी देंगे सौगात - Daily Lok Manch
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Vande Bharat express train यूपी को मिलेगी आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे कई विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, छत्तीसगढ़ को भी देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वह दोनों राज्यों को बड़ी सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। यहां वे गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वाराणसी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास भी करेंगे। इस दौरान वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज सबसे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम है। रायपुर को वह 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी रायपुर से सीधे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर में वह गोरखपुर गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह लीला चित्र मंदिर जाएंगे और गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी करेंगे। इसके बाद उनका एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी तीन बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी गोरखपुर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना होंगे। यहां वह पीएम आवास योजना के 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा स्वनिधी योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। वह पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन, NH56 (वाराणसी-जौनपुर) के 4 लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। उनका रात्रि विश्राम वाराणसी में ही होगा।

Related posts

अयोध्या और मथुरा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

28 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment