यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का गुरुवार 3 मार्च को समापन हो गया। इसी के साथ कार्यवाही भी अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि 20 फरवरी से यूपी बजट सत्र शुरू हुआ था। विधानसभा के बजट सत्र में 11 दिन की कार्यवाही में सदन 36 मिनट के लिए स्थगित हुआ और 83 घन्टे 15 मिनट सदन की कार्यवाही हुई। विधानसभा हाउस में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बहस चर्चा में भी रही। 22 फरवरी, बुधवार को योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget) पेश किया। राज्य को मिला 6.90 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट है ।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए तमाम बड़े एलान किए। उन्होंने बताया कि 2023-24 में बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपए, छात्रों को टैबलेट- स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़, पुलिस विभाग में आवासीय सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए और वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ आवंटित गए हैं। इस मौके पर सभी विधायक और विधान परिषद सदस्यों ने विधान सभा परिसर में फोटो सेशन कराया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत भाजपा, सपा और निर्दलीय समेत तमाम विधायक मौजूद रहे। फोटो सेशन के बाद होली का पर्व मनाने के लिए अधिकांश विधायक अपने-अपने जिलों में लौट गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने होली की शुभकामनाओं के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।