यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, इसी महीने से होगा फिजिकल टेस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 9, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, इसी महीने से होगा फिजिकल टेस्ट

पिछले 4 महीनों से उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार देर रात यूपी पुलिस एसआई का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ यूपी पुलिस परीक्षा की आंसर की भी रिलीज की गई है। ‌ यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा तीन चरणों में पिछले साल नवंबर और दिसंबर में आयोजित की गई थी। पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का रिटेन रिजल्ट में 36170 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के 9534 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी और वे अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा 8,07,230 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें से 36,170 अभ्यर्थी रिजल्ट में पास हुए हैं।‌ जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑफ फिजिकल टेस्ट के लिए जोनल मुख्यालय के जनपदों पर इसी महीने 25 अप्रैल से बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया है कि फिजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद दिसंबर महीने में पास हुए अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग की भी शुरुआत हो जाएगी।

इस Direct Link के जरिए देखें चयनित अभ्यर्थियों की सूची

Related posts

बसपा विधायक रामबाई परिहार शादी समारोह में फिल्मी गाने पर जमकर थिरकीं

admin

सीएम योगी ने 14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाई मुहर, होमगार्ड्स और बेरोजगारों को लेकर किए बड़े फैसले

admin

12 जून, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment