UP "एक पेड़ मां के नाम" : यूपी की योगी सरकार ने रचा कीर्तमान, एक दिन में लगाए रिकॉर्ड तोड़ पौधे, इस शानदार पहल में आप भी निभाइए अपनी भागीदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 31, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश हेल्थ

UP “एक पेड़ मां के नाम” : यूपी की योगी सरकार ने रचा कीर्तमान, एक दिन में लगाए रिकॉर्ड तोड़ पौधे, इस शानदार पहल में आप भी निभाइए अपनी भागीदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बुधवार को नया इतिहास रच दिया। ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम के अंतर्गत पौधरोपण महाभियान 2025 में पूरे प्रदेश में बुधवार की शाम छह बजकर छह मिनट तक एक दिन में 37,21,40,925 पौधरोपण हुए। यह सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्य 37 करोड़ से 21,40,925 अधिक है।

माफिया के प्रति कठोर और बच्चों के लिए नरम दिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। दुनियाभर में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर अभियान को शीर्ष प्राथमिकता दी गई।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को प्रदेश में व्यापक स्तर पर ‘पौधरोपण महाभियान 2025’ चलाया गया। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या के रामपुर हलवारा में सरयू नदी के किनारे त्रिवेणी वाटिका में बरगद, नीम और पीपल के पौधे रोपकर इसे भगवान श्रीराम, धरती माता और जन्मदायिनी माता को समर्पित किया।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में एक्सप्रेसवे के किनारे हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की और फिर उन्होंने गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में चिलुआताल के समीप पौधरोपण किया।

‘पौधरोपण महाभियान 2025’ के अंतर्गत वन, रक्षा, रेलवे की भूमि, ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेसवे, सड़क, नहर, रेल पटरी के किनारे, विकास प्राधिकरण, औद्योगिक परिसर, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, कृषकों की निजी भूमि, नागरिकों द्वारा निजी परिसर में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया है।

सबसे अहम बात यह है कि अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए वन विभाग की तरफ से एंड्रॉयड आधारित प्लांटेशन मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर पर रीयल टाइम अपडेट मिला। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश था कि पिछली सरकारों की तरह पौधरोपण अभियान केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित न रहे, बल्कि इसे लेकर पूरी पारदर्शिता और पौधों की प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। यही कारण रहा कि इस साल भी पौधों की जियो टैगिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। इसके लिए वन विभाग ने टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रदेशवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए अत्यंत गर्व और भावुकता हो रही है कि पौधरोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण कर उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह केवल पौधों की संख्या नहीं है, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक संवेदना, जिम्मेदारी और कृतज्ञता की संख्या है।

उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहभागी हर नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, स्वयंसेवियों, किसानों और हर परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपने यह सिद्ध कर दिया कि अगर भाव शुद्ध हो और संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह सफलता उत्तर प्रदेश की नहीं, पूरे देश की पर्यावरण चेतना की जीत है। इसका संपूर्ण श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनके प्रेरक नेतृत्व और दूरदर्शी सोच ने हमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे भावनात्मक, जीवनमूल्य से जुड़े अभियान से जोड़ा। यह उनका ही आह्वान था, जिसे उत्तर प्रदेश की जनता ने अपनाया, आत्मसात किया और अमृत महोत्सव में बदल दिया।

Related posts

CM Yogi meets the team of the film “The Kerala Story” : सीएम योगी ने फिल्म “द केरला स्टोरी” की टीम से मुलाकात की

admin

UP Yogi government 12 IPS officer transfer 24 घंटे में पुलिस महकमे में दूसरी बार फेरबदल : यूपी में योगी सरकार ने फिर 12 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी बदले गए, देखें लिस्ट

admin

सोशल मीडिया पर अभद्र रील बनाने के बजाय समाज को जागरूक करने का करें काम : डॉ अर्चना शुक्ला ने युवाओं से की अपील

admin

Leave a Comment