पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खराब आबोहवा की वजह से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। देश के लिए बहुत दुखद है कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। दिल्ली के साथ एनसीआर में भी हवा खराब है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मंगलवार, 3 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी मन की बात कही । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक आवाज के लिए जाने जाते हैं। गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उनको राजधानी दिल्ली में आने मन नहीं करता है। उन्होंने यह भी माना कि जब भी वह दिल्ली आते हैं, उनको अक्सर यहां संक्रमण हो जाता है। बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर से सांसद हैं।केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां मुझे रहना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां प्रदूषण के कारण संक्रमण होता है। उन्होंने आगे कहा, “हर बार मैं दिल्ली आता हूं तो ऐसा लगता है यहां नहीं आना चाहिए क्यों कि यहां पर इतना भयंकर प्रदूषण है”। गडकरी ने लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने का सबसे अच्छा तरीका जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करना है। अगर ऐसा होता है कि प्रदूषण के स्तर में काफी कमी देखने को मिल सकती है।
केंद्रीय मंत्री की मन की बात : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- राजधानी दिल्ली में मुझे न रहना पसंद, न यहां पर आने का मन करता है
previous post
next post