VIDEO डर्टी ड्यूटी : चलती ट्रेन में दो टीटी की गुंडागर्दी, यात्री को पीट-पीटकर किया बेहोश, दोनों आरोपी सस्पेंड, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent अपराध राष्ट्रीय

VIDEO डर्टी ड्यूटी : चलती ट्रेन में दो टीटी की गुंडागर्दी, यात्री को पीट-पीटकर किया बेहोश, दोनों आरोपी सस्पेंड, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


आज हम आपको बताएंगे ट्रेन में चलने वाले दो टीटी की गुंडागर्दी के बारे में। इन दोनों टीटी ने मिलकर ट्रेन में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर को जमकर लात, घूंसों से पीटा। ट्रेन के ऊपर वाली सीट पर बैठे यात्री को घसीट कर नीचे गिरा लिया और पीटते रहे। इस दौरान पास में ही ट्रेन में सफर कर रहे हैं कि यात्री ने मारपीट की घटना का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद रेलवे ने दोनों आरोपी टीटी को सस्पेंड कर दिया है। यह घटना 4 दिन पहले 2 जनवरी की बताई जा रही है। बिहार के जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में एक यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था।


जब इन दोनों टीटी ने उससे टिकट मांगा। यात्री के पास टिकट नहीं मिलने पर टीटी उसका चालान बनाने लगे इसी बात पर विवाद बढ़ गया। उसके बाद दोनों टीटी ने युवक को जमकर पीटा। ये दोनों टीटी समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत हैं। इन आरोपी टीटी के नाम गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार है, दोनों को डीआरएम ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इन दोनों टीटी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं। माना कि यात्री के पास टिकट नहीं थी फिर भी उसे ट्रेन में पीटना नहीं चाहिए था। खैर रेलवे अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को सजा दे दी है। इन दो टीटी का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कड़ी निंदा की है।

Related posts

15 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

Editor's Team

योगी सरकार के बाद उत्तराखंड में भी सीएम धामी ने “मदरसों” को लेकर किया बड़ा एलान

admin

Mahesh Babu Father Dies : तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, 2 महीने पहले अभिनेता की मां ने भी कहा था दुनिया को अलविदा

admin

Leave a Comment