स्पेन में बुधवार को दो ट्रेन टकरा गईं। घटना में 150 लोगों के घायल होने की खबर है। स्पेन के लोकल टाइम के मुताबिक, हादसा सुबह 7.50 बजे हुआ। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ट्रेन एक ही डायरेक्शन में जा रहीं थीं। एक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। दूसरी ने पीछे से टक्कर मार दी। घटनास्थल बार्सिलोना से 12 किलोमीटर दूर है। ज्यादातर घायलों को बहुत मामूली चोटें लगी हैं। कुछ देर इस लाइन पर ट्रैफिक रोका गया। बाद में यह शुरू हो गया।