VIDEO Atik Ahmed Shivpuri Police van Cow dies गाय की दुखद मौत : अतीक अहमद की वैन से टकराकर गाय की मौत, हादसे के बाद तेज स्पीड से आ रही पुलिस वैन पलटने से बची, साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है माफिया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2026
Daily Lok Manch
Recent अपराध उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

VIDEO Atik Ahmed Shivpuri Police van Cow dies गाय की दुखद मौत : अतीक अहमद की वैन से टकराकर गाय की मौत, हादसे के बाद तेज स्पीड से आ रही पुलिस वैन पलटने से बची, साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है माफिया, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी। उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं।‌ अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है। अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। अतीक का काफिला आज सुबह मध्य प्रदेश के काफिला शिवपुरी पहुंचा, यहां अतीक अहमद को ला रहे वाहन से गाय टकरा गई। इससे गाय की मौत हो गई। वैन पलटने से बची। अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद पूरे काफिले को थोड़ी देर के लिए रोका गया। बाद में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। अतीक के काफिले से टकराकर गाय के मरने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है। नवरात्रि के दिनों में गाय का मरना शुभ नहीं माना जाता है। आज नवरात्रि का छठा दिन है और मां कात्यायनी की भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं। यह घटना को जानकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जरूर ही दुख हुआ होगा।

Atik Ahmed Ahmedabad Sabarmati jail to Prayagraj Madhya Pradesh Shivpuri Police van Cow dies



अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इस दौरान सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना है। यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रही है।अतीक अहमद को लेकर आ रहे पुलिस के काफिले में कुल 6 गाड़ियां शामिल हैं। इनमें दो वज्र वाहन, 3 कार और एक एंबुलेंस शामिल है। 40 से अधिक पुलिसकर्मी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रहे हैं। अतीक अहमद की बहन ने अपने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी कहा कि आप उनके साथ रहिए। साथ ही उनकी बहन ने कहा कि मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं है और भाभी का कोई अता पता नहीं है। गुजरात के साबरमती से लेकर प्रयागराज तक ऐसे कुल 18 स्टॉप बनाए गए हैं, जहां पर अतीक अहमद के काफिले को रोका जाएगा। शाम 5 बजे तक अतीक अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंच सकती है। अतीक अहमद के काफिले को लेकर पुलिस आ रही है और सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम है। किसी को भी अतीक अहमद के पास नहीं आने दिया गया। जब भी काफिला रुका, मीडिया को अतीक अहमद से दूर रखा गया।इसके पहले जब साबरमती जेल से पुलिस अतीक अहमद को काफिले की गाड़ी में बैठा रही थी, उस दौरान अतीक ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि मुझे इनका कार्यक्रम पता है। उसने कहा था,”यह मेरी हत्या करना चाहते हैं। कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर हत्या करना चाहते हैं।” अतीक अहमद 2019 से साबरमती जेल में बंद है। यानी 4 सालों बाद अतीक अहमद उत्तर प्रदेश आ रहा है। अतीक अहमद को 28 मार्च को एक अपहरण के मामले में अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इस मामले में अदालत अपना फैसला सुनाएगी। फरवरी महीने में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद एक बार फिर से सुर्खियों में आया। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके परिवार का नाम सामने आ रहा है। इसके संबंध में यूपी पुलिस अतीक अहमद के बेटों को तलाश भी कर रही है और उसके बेटों पर इनाम भी घोषित किया गया है।

Related posts

VIDEO I.N.D.I.A. 13 member Coordination Committee : इंडिया एलायंस की मुंबई में आयोजित बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी की गई गठित, इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी

admin

कल पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को एक और देंगे सौगात

admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने 30 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची

admin

Leave a Comment