दर्दनाक हादसा : बदरीनाथ दर्शन करने जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरा, 12 की मौत, 14 घायल - Daily Lok Manch tragic Accident
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा : बदरीनाथ दर्शन करने जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरा, 12 की मौत, 14 घायल

देवभूमि उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार दोपहर उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में 12 की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पर्यटक नोएडा और दिल्ली के हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इतना ही नहीं, पुलिस अधिकारी समेत डीडीआरफ की टीम लोगों के रेस्क्यू में जुटी हुई है। आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि रुद्रप्रयाग एसपी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया। ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास यह टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे का कारण अभी ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

यह वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related posts

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की हुई घोषणा, इस तिथि को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे

admin

अच्छी पहल : मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में शुरू किया ‘कुल्हड़ सिस्टम’

admin

सहायक अध्यापक की परीक्षा का परिणाम किया घोषित, वेबसाइट पर करें चेक

admin

Leave a Comment