पंजाब के फगवाड़ा-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रक (ट्राला) ड्राइवर की गलती वजह से कार में सवार तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स ने इस पूरे हादसे में ड्राइवर को दोषी बताया है। फगवाड़ा चंडीगढ़ हाईवे पर जालंधर के माहिलपुर चौक पर बजरी लादकर आ रहा ट्राला ड्राइवर ने अचानक ही एक मोड़ के पास टर्न लेता है। बजरी भरी होने के कारण चालक संतुलन खो देता है और पलट जाता है। उसी दौरान सामने की तरफ से आ रही दो कारें ट्राला की चपेट में आ जाती हैं। एक कार में सवार माता-पिता और उनके बेटे की दबने से मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। दूसरी कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर फरार हो गया। यह हादसा पास में ही लगे वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

