मथुरा के वृंदावन में आज शाम को बड़ा हादसा हो गया है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए हुए थे। बांके बिहारी मंदिर के पास में एक मकान का छज्जा गिरने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है 10 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। बांके बिहारी मंदिर के पास में बंदरों के दो गुटों में झगड़ा होने हुए से यह छज्जा गिर गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ इस दौरान वहां से श्रद्धालु जा रहे थे। बता दें कि वृंदावन में काफी समय से बंदरों की आतंकी वजह से आने वाले श्रद्धालुओं परेशान रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक विष्णु बाग वालों के मकान का छज्जा जर्जर था। इस जर्जर छज्जे पर बंदरों में झगड़ा हो रहा था। तभी अचानक से छज्जा गिर गया, जिससे नीचे से गुजर रहे श्रद्धालु दब गए। घटना वृंदावन के बांके बिहारी और स्नेह बिहारी मंदिर के पास की है। मौके पर पुलिस रेस्क्यू कर रही है। घटना स्थल पर अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वहीं सीएम योगी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मृतकों में तीन कानपुर के है जबकि एक वृंदावन और एक मृतक की जगह का अभी पता नहीं चल पाया है। गीता कश्यप, अरविंद कुमार, रश्मि गुप्ता, अंजू और एक अज्ञात व्यक्ति की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। हादसा दुसायत मोहल्ले में हुआ, जो काफी पतली गली है। इसलिए राहत बचाव की टीम जल्दी नहीं पहुंच सकी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी थी, जिसकी वजह से भी राहत बचाव की टीम को पहुंचने में देरी हुई। स्थानीय लोगों ने खुद ही मलबे को हटाया और आनन-फानन में घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।