Mathura banke Bihari Mandir accident : वृंदावन में दुखद हादसा : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बांके बिहारी मंदिर के पास बंदरों के झगड़ों में गिरा मकान का छज्जा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल, रेस्क्यू जारी - Daily Lok Manch UP Mathura mandir Accident
July 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

Mathura banke Bihari Mandir accident : वृंदावन में दुखद हादसा : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बांके बिहारी मंदिर के पास बंदरों के झगड़ों में गिरा मकान का छज्जा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल, रेस्क्यू जारी

मथुरा के वृंदावन में आज शाम को बड़ा हादसा हो गया है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए हुए थे। बांके बिहारी मंदिर के पास में एक मकान का छज्जा गिरने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है 10 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। ‌ बांके बिहारी मंदिर के पास में बंदरों के दो गुटों में झगड़ा होने हुए से यह छज्जा गिर गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ इस दौरान वहां से श्रद्धालु जा रहे थे। बता दें कि वृंदावन में काफी समय से बंदरों की आतंकी वजह से आने वाले श्रद्धालुओं परेशान रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक विष्णु बाग वालों के मकान का छज्जा जर्जर था। इस जर्जर छज्जे पर बंदरों में झगड़ा हो रहा था। तभी अचानक से छज्जा गिर गया, जिससे नीचे से गुजर रहे श्रद्धालु दब गए। घटना वृंदावन के बांके बिहारी और स्नेह बिहारी मंदिर के पास की है। मौके पर पुलिस रेस्क्यू कर रही है। घटना स्थल पर अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वहीं सीएम योगी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मृतकों में तीन कानपुर के है जबकि एक वृंदावन और एक मृतक की जगह का अभी पता नहीं चल पाया है। गीता कश्यप, अरविंद कुमार, रश्मि गुप्ता, अंजू और एक अज्ञात व्यक्ति की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। हादसा दुसायत मोहल्ले में हुआ, जो काफी पतली गली है। इसलिए राहत बचाव की टीम जल्दी नहीं पहुंच सकी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी थी, जिसकी वजह से भी राहत बचाव की टीम को पहुंचने में देरी हुई। स्थानीय लोगों ने खुद ही मलबे को हटाया और आनन-फानन में घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।

Related posts

आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख : चंद घंटे पहले अखिलेश ने आजमगढ़ और रामपुर से नए प्रत्याशी उतारकर चौंकाया

admin

मुंबई में सीएम योगी ने मुकेश अंबानी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा- यूपी में निवेश करिए पूरी सुरक्षा मिलेगी

admin

बिगड़ा मौसम : मौसम विभाग ने कई राज्यों में 3 दिनों का जारी किया येलो अलर्ट, कानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे, यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि की जताई संभावना

admin

Leave a Comment