कोई नहीं जानता है अगले पल क्या होने वाला है। आज पूरे देश भर में रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। ससुराल से माताएं और बहनें भाइयों को राखी बांधने के लिए अपने मायके पहुंची। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बहनें जब अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही थी तब उसी दौरान एक दुखद हादसा हो गया। बता दें कि गुरुवार दोपहर बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में संतुलन बिगड़ने से डूब गई।बीच धारा में पहुंचते ही नाव मोड़ने वाली पतवार टूटने से पानी भरना शुरू हो गया। इस दौरान नाव में सवार कुछ तैराक लोग पहले ही नदी में कूद गए। इस बीच पूरी नाव नदी में समा गई और उस पर सवार महिलाएं और बच्चे लहरों में लापता हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । गोताखोर भी लोगों को बचाने के लिए नदी में उतर गए। नाव में 50 लोग सवार थे, जिसमें बच्चों समेत 20 से 25 महिलाएं भी बताई जा रही हैं। ये महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए मायके जा रही थीं। अब तक चार शव बाहर निकाले गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन के अनुसार 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर फतेहपुर के डीएम, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर राहत बचाव कार्य जारी है। गोताखोर की मदद से लापता हुए महिलाओं लोगों की तलाश की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं।
next post