(Rajasthan Sikar Khatu Shyam temple accident) : आज सुबह राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दुखद हादसा हुआ। जिसमें 3 महिला भक्तों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं । बता दें कि हर महीने लगने वाले मासिक मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा थे। मंदिर में दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रात से ही लाइन में लगे हुए थे। आज सुबह जैसे ही 5 बजे मंदिर के कपाट खुले दर्शन करने के लिए भक्तों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल रेफर किया। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई । इस दौरान कई महिला और पुरुष श्रद्धालु नीचे गिर गए और उन्हें उठने का मौका ही नहीं मिल पाया। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा के जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तीन महिलाओं की दुखद मौत हो गई। वहीं, इस घटना में घायल अन्य लोगों का इलाज जारी है। वही कुछ सुधारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मंदिर में लगे सुरक्षा अधिकारियों की व्यवस्था की पोल खुल गई है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें घटनास्थल और अस्पताल में पहुंचीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में शामिल एक मृतक महिला की शिनाख्त हो चुकी है। मृतकों घायलों की पहचान करने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। बता दें कि प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भारत समेत विश्व भर के श्रद्धालु आते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
previous post