Watch video : दुखद हादसा : सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत 5 की मौत, राहत बचाव जारी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Watch video : दुखद हादसा : सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत 5 की मौत, राहत बचाव जारी, देखें वीडियो

आज सेना का एक और हेलीकॉप्टर “रुद्र” दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ‌ यह हादसा आज सुबह करीब 11:00 बजे अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है, जिससे बचाव दल के लिए खोज और बचाव कार्य करना मुश्किल हो गया है। हेलिकॉप्टर में पांच लोग सवार थे। जिसमें दो पायलट थे और तीन अन्य लोग थे। हादसे में दोनों पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोगों के शव मिल गए हैं। पांचवें की तलाश अभी जारी है। ‌यह हादसा तूतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है, जिससे बचाव दल के लिए खोज और बचाव कार्य करना मुश्किल हो गया है। रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित एक अटैक हेलिकॉप्टर है. यह ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) का हथियार प्रणाली एकीकृत (WSI) Mk-IV वेरिएंट है। डिफेंस पीआरओ ने एएनआई के हवाले से कहा, “आज ऊपरी सियांग जिले में तूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल सड़क से नहीं जुड़ा है, बचाव दल भेजा गया है। यह इलाका किसी भी सड़क से नहीं जुड़ा हुआ है। ऐसे में रेस्क्यू के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वह तूतिंग हेडक्वॉर्टर से कुछ दूरी पर है। क्रैश साइट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी के पास से धुआं उठता देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेट ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। बता दें कि इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है। पांच अक्तूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी।

Related posts

बेंगलुरु में शुरू हुआ एयर शो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा-देश की ताकत के साथ युवाओं के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे

admin

कांची कामकोटि पीठम स्तूप दौरे के दौरान पीएम मोदी अलग पोशाक में दिखाई दिए

admin

VIDEO अग्निकांड पर गरमाई सियासत :  सतपुरा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख, सीएम ने केंद्र से मांगी मदद, आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment