एक दिन पहले बुधवार 25 जून को हल्द्वानी स्थित एक नहर में कार के गिरने से चार लोगों की दुखद मौत हो गई थी। अभी इस हादसे से उत्तराखंड के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि आज सुबह एक बार फिर बदरीनाथ हाईवे पर बस (टेंपो ट्रैवलर) लड़खड़ाते हुए अलकनंदा नदी में समा गई। यह हादसा घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। हादसे के समय बस में वाहन में चालक समेत 19 लोग सवार थे। घटना के बाद जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बचाव टीमें लगी युद्ध स्तर पर लगी हुई हैं। 9 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
इस हादसे में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है। 10 लापता लोगों की तलाश जारी है। बस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा, रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बस को घुमावदार मोड़ पर लड़खड़ाते हुए देखा और कुछ ही पलों में वह खाई में गिर गई। लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
घटना बद्रीनाथ हाईवे पर हुई, जहां मौसम खराब होने और बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। बस के नदी में गिरते ही तेज बहाव में वह बह गई, जिससे राहत कार्य में भी मुश्किलें सामने आ रही हैं।
ड्राइवर सुमित ने बताया कि वह यात्रियों को केदारनाथ से दर्शन कराकर बद्रीनाथ धाम ले जा रहे थे। इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। सुमित हरिद्वार के रहने वाले हैं। इन्हें भी गंभीर चोट आई है। इनका इलाज रुद्रप्रयाग अस्पताल में किया जा रहा है। ट्रक की टक्कर से कुछ लोग ट्रैवलर से छिटक कर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया।



गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए। फिलहाल प्रशासन द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है। पुष्कर सिंह धाम ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर दुखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।