दर्दनाक हादसा : सवारियों से भरी नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, लापता लोगों को तलाशने के लिए भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर लगाया गया, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, रेस्क्यू अभियान जारी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा : सवारियों से भरी नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, लापता लोगों को तलाशने के लिए भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर लगाया गया, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, रेस्क्यू अभियान जारी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, देखें वीडियो


दक्षिण के राज्य केरल में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। केरल के मलप्पुरम जिले में सैलानियों से भरी नाव पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। हादसे में मृतकों के अलावा जिन लोगों को नदी से सुरक्षित निकाला गया है, उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। वहीं उन जिम्मेदारों का पता किया जा रहा है जिन्होंने निर्धारित अवधि के बाद भी बोट ऑपरेशन की अनुमति दे रखी थी। यह हादसा मलप्पुरम के तनूर के पास हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही रात से ही जिला पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो अभी मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हादसे के समय नाव में 40 लोग सवार बताए जा रहे हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने अलग-अलग अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर 21 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। 4 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे। इसलिए ऐसा हादसा हुआ। हादसा रविवार शाम लगभग 7 बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बचाव अभियान के लिए भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया है।





हादसे पर केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान को देख रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने कहा कि 15 शवों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान सवारी के लिए आए थे। खेल मंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अभी और भी लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें निकालने का काम जारी है। पीएम मोदी ने भी इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर दुख जताया उन्होंने ट्वीट किया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।मलप्पुरम की घटना पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

कल सीएम योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए, आज महिला कैबिनेट मंत्री ने शुरू की कांवड़ यात्रा, देखें वीडियो

admin

बनाया विश्व रिकॉर्ड: फ्रांस में अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

admin

Leave a Comment