आज रात 9 बजे सुधीर चौधरी की होगी धमाकेदार "दस्तक" शो के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आज रात 9 बजे सुधीर चौधरी की होगी धमाकेदार “दस्तक” शो के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल

(Today 9 pm Sudhir Chaudhari new show) : डीएनए शो प्रस्तुत करने वाले सुधीर चौधरी ने जी न्यूज से इस्तीफा दे दिया था। उसके उसके बाद सुधीर ने ‘आज तक’ चैनल ज्वाइन कर लिया। तभी से उनके चाहने वाले और प्रशंसक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। आज रात 9 बजे आज तक प्राइम चैनल पर सुधीर चौधरी धमाकेदार दस्तक दे रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर हालांकि अभी आज तक पर सुधीर चौधरी किस नाम से यह शो प्रस्तुत करेंगे सस्पेंस बना हुआ है। ‌ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने आज तक पर आज शो का आगाज करने पर सुधीर चौधरी को ट्वीट करके शुभकामनाएं दी है। हालांकि सुधीर चौधरी के इस शो का क्या नाम होगा अभी तक आजतक ने सस्पेंस बना के रखा है। ‌ कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी के नए शो को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। आज रात 9 बजे सुधीर चौधरी जी शो के नाम से पर्दा उठाएंगे। बता दें कि सुधीर चौधरी ने जी न्यूज पर कई साल तक लोकप्रिय डीएनए न्यूज प्रस्तुत करते थे। ‌ अचानक पिछले महीने उन्होंने जी न्यूज से इस्तीफा देकर आज तक ज्वाइन कर लिया। हम अपने “डेली लोक मंच” के यूजर्स के लिए जानकारी दे दें की रात 9 बजे सुधीर चौधरी ने आज तक चैनल पर अपना नया शो “ब्लैक एंड वाइट” के नाम से प्रस्तुत किया है।

Akshay Kumar congratulations Sudhir Chaudhari new Aaj Tak show

Related posts

Good News : गुड न्यूज़ : केंद्र सरकार देश में 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी, इन राज्यों में खोले जाएंगे

admin

VIDEO : अद्भुत : भक्ति में लीन हुए बंदर ने रेत पर भगवान राम लिखकर किया नमन, मूंगफली के छिलकों से ही लिख डाला पूरा नाम, देखें वीडियो

admin

पूरा देश स्तब्ध, जब हम न होंगे, जब हमारी खाक पे तुम रुकोगे चलते-चलते, रहे न रहे हम महका करेंगे… हमेशा यादों में रहेंगीं लता जी

admin

Leave a Comment