कल सुबह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अलग होगा नजारा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंड राष्ट्रीय हेल्थ

कल सुबह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अलग होगा नजारा

(Yoga day): देश में हर रोज सुबह सूरज की किरणें ताजगी के साथ संदेश भी देती हैं। ‌ऐसा ही कल जब सूरज निकलेगा तब हमारे देश में अलग नजारा दिखाई देगा। ऐसा नजारा साल में सिर्फ 1 दिन ही दिखाई देता है। वह दिन है 21 जून। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। कल 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा इसके लिए भाजपा सरकार कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री योग करते हुए नजर आएंगे। ‌कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश योग करते हुए नजर आएगा। ‌अच्छी सेहत के लिए हर वर्ग के आयु के लोगों को हर रोज योग करना चाहिए। ‌ इससे सेहत अच्छी रहती है । सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यानि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं। इस वर्ष के योग दिवस समारोह का विषय ‘मानवता के लिए योग है। भागदौड़ भरी जीवन में सेहत पर सबसे बुरा असर पड़ रहा है। काम के चक्कर में आज लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। बहुत कम ऐसे लोग हैं जो व्यस्तता के साथ भी अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं। ‌स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छा माध्यम योग और व्यायाम है। इसके बावजूद भी लोगों को योग करने में आलस आता है। आलस इसलिए आता है कि उन्होंने योग करने की आदत नहीं डाली है। जो लोग नित्य योग करते हैं उन से पूछिए उनका शरीर पूरा दिन फिट रहता है। आज योग दिवस की पूर्व संध्या है। कल देश में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आपको सचेत भी करता है सेहत को सुधारने के लिए। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। शरीर को  स्वस्थ रखने के लिए ऋषि-मुनि सदियों से योग करते आ रहे हैं। योग विशेषज्ञ हमेशा स्वस्थ रहने के लिए रोजाना योग करने की सलाह देते हैं। इस खास दिन लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है। कुछ ऐसे योग क्रियाएं हैं जिसे आप 30 मिनट हर दिन करके भी अपने आपको तरोताजा महसूस कर सकते हैं। जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाति, प्राणायाम और भस्त्रिका आदि ऐसे योग क्रियाएं हैं जिससे आप हर रोज करें। सेहत के साथ मन और दिमाग भी शांत रहेगा। 

यह भी पढ़ें–👇

पीएम मोदी हर साल अलग-अलग शहरों में योग कर देशवासियों को करते हैं जागरूक–

बता दें कि कुछ वर्षों से हमारे देश में योग दिवस जोर शोर से मनाया जा रहा है। भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में योग करने के प्रति लोगों में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। कल योग दिवस पर भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री योग करेंगे। ‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल देश के अलग-अलग शहरों में योग करते हुए लोगों को जागरूक करते हैं। कल पीएम मोदी मैसूर में योग करने जा रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी सोमवार को मैसूर पहुंच गए हैं। वहीं केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें योग दिवस को खास बनाने में जुट गई हैं।

मोदी सरकार के 75 मंत्री देश की 75 अलग-अलग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों पर योग करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह नासिक के ज्योतिर्लिंग त्रिम्बेकेश्वर मंदिर परिसर में योग करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर दिल्ली के लोटस टैंपल में योग करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में योग करेंगे। ऐसे ही हरिद्वार हर की पैड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह योग करने के लिए पहुंच गए हैं। गौरतलब है दुनिया भर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग के फायदे के प्रति जागरूक करना है।

Related posts

पर्यटन मंत्री की पहल, उत्तराखंड में चार धाम श्रद्धालुओं के लिए पहली बार शुरू की गई यह बड़ी योजना

admin

Amitabh Bachchan turns 80, special screening of his iconic films held in Mumbai

Amitabhbachchan #BigB #AmitabhBachchanBirthday #Bachchan #bollywood #AmitabhBachchanTurns80

admin

Leave a Comment